किशोर वेनार्जी दूयारा लिखे गए
ईन्तेजा ग्रुप की १० हिंदी कविता
10 Hindi Poems “Inteja ( Wait) group” by Kishor Banerjee, West Bengal, India.
मेरा पहेला कविता:
——————————
1no.कबितार नाम:इन्तेजा
_______
कबिर नाम:किशोर बेनार्जी
जिन्देगी चाहत बेपनाह
कभी मिले कभी न मिले
बेपनाह चाहत लम्बा सफर
आजमाकर देखो तकदीर है केया
________
2 No.
कबितार नाम:माशुका
————————
कबिर नाम:किशोर बेनार्जी
इन्तेजा माशुका कि
गुनगुनाते हुये हरपल
बुझ गयी बिजली अव अन्धेरा
केया करु?इन्तेजा किस वात कि
_________
3no.
कवितार नाम:खोज
——————
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
कोशिश करो हरपल जिन्देगी का
चलते चलो रुको मत
मुकाद्दार है तो मारे साथ
कभी न कभी कोइ न कोइ
अजनबी वनकर रह
हमसफ़र होगा वहीं वास्तां
————————–
4no.
कवितार नाम:दिल
———————
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
तन्हाइ के साथ गूजारते हुये
अक्सर मेरे खोयाव में
रिमझिम बरसात दिल में
कोइ मुझे पुकारते
आउ न चले फुलवगीचे।
————————-
5no.
कविताएं नाम:मेरा साया
————————–
कबिर नाम:किशोर बेनार्जी
शीशे में झांकते हुये देखा
मैं आउर मेरा साया
वात करते आपने आपसे
आरे ये है कौन?
डगमगाते हुये कहा
मैं तो मैं इ हुं
पुछने वाला तुम कोन?
वरना आये भागो यहां से
_______
6no.
कवितार नाम:नशा
———————-
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
पेयार करते जीवन कि साया से
कव आये पता नहीं मुझे
बेवफा जिन्देगी का दुसरा नाम
है जीवन एक नशा
पेयार का नशा
दौलत का नशा
शराव का नशा शवाव का नशा
नशे में धूत हाय जैसे आदमी
विना सोचे नशे में चुर।
_______”’
7no.
कविताएं नाम:कहां हो तुम
—————————
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
मुझे मोहव्वत है तुम्हें
कहां हो तुम
मुझे इन्तेजा है
कहां छुपे हो तुम कहां ढुंडु तुम्हें
रहा न जाय मुझे
कव तक पुकारु कैसे पुकारु
नीला आसमां में छा गये
तुम एही कही हो
तुम मेरे दिल के अन्दर हो
तुम मेरे पेयार हो।
________
8no.
कवितार नाम:जानवी
———————-
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
हां उ एक आजनवी
देखा मैंने तो नजरें मिलायी
मूंझे पेयार खिंच लायी
मुझे मोहव्वत हो गयी
मुझे मोहव्वत हो गयी।
_______
9no.
कवितार नाम:वेमिशाल
———————-
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
दैखा तस्वीर शीशे में
इतनि वेमिशाल है
चारो तरफ ये मौसम,ये आसमां
मुझे कोइ पुकारते
आउ चले दिल कि पेयासे।
_________
10no.
कवितार नाम:उक्त
———————-
कविर नाम:किशोर बेनार्जी
उक्त गुजरते हुये कल
उयापस न आये फिर
गुजरे हुये उक्त को
हर लम्हे कुदरत का खेल।।
_______
——————————
परिचय पत्र:_कवि :_किशोर वेनारजी
पितार नाम:-ईंश्वर वंशीधर वेनारजी
काम:-मैय छोटा-मोटा काम करता हुं,
मेरा हवि:-किताव परना (आध्यत्मिक, हर किताब ,कविता लिखता हु,जगा जगा भेजता हुं,डान्सं करता हुं,फेसान शो ,
उम्र:१८.७.१९५८
पता:_गोपालनगर,ऊदयाचल,पोस्ठ:-श्री पल्ली,घोरदौडचटि,वर्धमान,पिन नाम्वार:-७१३१०३
——————————————————————————————————